.. ग्राम दिवस के अवसर पर इं. हेमंत कुमार को किया गया सम्मानित


02 अक्टूबर 2019 को ग्राम फीना (जनपद बिजनौर) में ग्राम दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में सेवा और शोधपूर्ण लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए इं. हेमंत कुमार को सम्मानित किया गयाविभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गाँव के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी बिजनौर श्री शशिकान्त पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यह कार्यक्रम मेरा गाँव मेरा अभिमान के बैनर तले मनाया गया था। डॉ. विश्वपाल सिंह (पूर्व निदेशक पशुपालन विभाग), डॉ. वी.के.वत्स, (पूर्व विभागाध्यक्ष जीव विज्ञान के.जी.महाविद्यालय) तथा नरेश वत्स (एलआईसी अधिकारी) ने प्रस्शति पत्र प्रदान किये। डॉ. सुरेश कुमार सिंह (निदेशक भारतीय सर्वेक्षण विभाग), चैधरी रूमाल सिंह, डॉ. एन.पी. सिंह, डॉ. सूर्यमणी रघुवंशी, धीरेश बहादुर राजपूत (पूर्व प्रधानाचार्य सार्वजनिक आर्य इण्टर कालेज), ग्राम प्रधान श्रीमति ममता राजपूत, श्रीमति कुमुद राजपूत, अशोक कुमार, मंगू सिंह, समर सिंह, हरीश कुमार, दुर्गेश कुमार, भूदेव सिंह, मनोज कुमार राजपूत, यशपाल सिंह, इं. रामअवतार सिंह, डलहौजी सिंह, आलोक कुमार, सौरभ चौहान, मंगल देव आर्य, इं. सुनीत कुमार (एसडीओ विद्युत), रमन राजपूत, हिरेन्द्र कुमार, आयुष चौहान सहित सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर फीना ग्राम कल्याण समिति द्वारा ग्रामवासियों को एक नई एम्बुलेंस भी भेंट की गयी। इं. हेमंत कुमार दी कोर के नियमित लेखक तथा वरिष्ठ सह-संपादक भी हैं।